नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगामी 6 दिसंबर को मधेपुरा में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
जिसको लेकर संकल्प यात्रा निकाल कर गांव गांव घूमकर इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।पिपरा प्रखंड के हटवरिया में आयोजित एक सभा में इस संकल्प यात्रा के संयोजक कौशल कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्होंने 16 जुलाई को ही संकल्प लिया।
तब से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए यह अभियान की शुरुआत की गई। जो सहरसा सुपौल और मधेपुरा जिले में घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है। कौशल कुमार यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे यह अभियान में आज हटवारिया गांव में बड़ी संख्यां में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कौशल कुमार यादव ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के द्वारा जो धर्म के नाम पर देश भर में को पाखंड फैलाया जा रहा है इसी पाखंडवाद को समाप्त करने के लिए और नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम लोगों ने संकल्प लिया है, इसको लेकर आगामी 6 दिसंबर को मधेपुरा में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।