हत्यारा बाप को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Police arrested the killer father within 12 hours

समस्तीपुर :- एसपी विनय तिवारी ने कहा की मंगलवार की रात्रि में मोहीउद्दीननगर थाना क्षेत्र के ग्राम मकसुदनपुर मदैया में एक 3 वर्ष के बच्चें को गड़ासा से काटकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें मृत बच्चें की माँ के द्वारा मोहीउद्दीननगर थाने में अपने पति कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार को नामजद करते हुए कांड पंजीकृत कराया गया। मोहीउद्दीननगर थाने की पुलिस घटना कि तिथि से घटना की तफ्तीश मे जुटी थी एवं कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार बस पकड़कर कही भागने के फिराक में है, जो अभी वर्तमान में राजघाट पुल पर बस पकड़ने वाला है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी कुंदन सहनी द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताया कि ये अहमदाबाद (गुजरात) के किसी कंपनी में कमाने के लिए गया था जहाँ पर ये करीब डेढ़ वर्ष रहा। इस क्रम में कंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार की पत्नी घर पर थी। इसी बीच इसके पत्नी का संबंध इसके सहोदर भाई चन्दन सहनी हो गया, जिनके बीच अवैध संबंध से कुंदन कुमार की पत्नी गर्भवती हो गयी। जब कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार 10 माह पूर्व गुजरात से अपने घर आया तो इसे पता चला कि इसकी पत्नी 07 माह की गर्भवती है जिससे वह बहुत नर्वस हुआ। इस संबंध में कुंदन सहनी अपनी पत्नी से पूछा तो पत्नी द्वारा इस संबंध में कोई बात नहीं बतायी गयी।

बच्चा पैदा लिया और सब अच्छा चल रहा था, परंतु कुंदन सहनी को हमेशा शक बना रहता था। इसी बीच एक दिन कुंदन सहनी अपने पत्नी को अपने भाई चंदन सहनी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया जिससे बहुत ज्यादा आक्रोशित हुआ। इसी बात से आहत एवं गाँव समाज से मिल रहे मानसिक प्रताड़ना से घटना कि तिथि को अपनी पत्नी को मारने के लिए गड़ासा लेकर दौड़ा तो इसकी पत्नी घर से बाहर भाग गयी। कुंदन कुमार की नजर सो रहे 03 वर्ष के बच्चे पर पड़ी तो उसे गड़ासा से काट दिया जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मृत्यु हो गयी।

Next Post

मुजफ्फरपुर : फलक अभिनीत फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर की दौड़ में शामिल

Thu Jul 27 , 2023
Falak starrer Champaran Mutton enters Oscar race

आपकी पसंदीदा ख़बरें