विपक्षी एकता की बैठक ऐतिहासिक बैठक -तेजस्वी यादव

Opposition unity meeting historic meeting

विपक्षी एकता की बैठक पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐतिहासिक बैठक हुई है. बिहार की धरती ज्ञान की धरती है. धरती लोकतंत्र की जननी है बड़े-बड़े आंदोलन हुए ऐसे परिवर्तन हुए हैं चाहे चंपारण में हुए आंदोलन से परिवर्तन हुआ हो इमरजेंसी के खिलाफ जेपी ने जो मूवमेंट किया था. पटना में इतनी बड़ी बैठक कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक. एकमत होकर गोल बंद होने का ऐलान किया. जब कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं.

जनता मोदी जी पर बात नहीं करना चाहती है अगला जो चुनाव है वह जनता का चुनाव है. या कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है. देशवासी के मुद्दे पर चुनाव होगा.केजरीवाल की नाराजगी तो उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. सारी बातें हो चुकी है. किसी को कुछ कहना नहीं है बहुत ही अच्छा मीटिंग है आगे. अगली बैठक शिमला में होगी उसके बाद कैसे क्या रणनीति बनेगी उस पर प्रोग्राम बनेगा उसका डिटेल बातें होंगी सारी बातें सामने आएंगी.अमित शाह के बयान पर यह फोटो सेशन था उन्होंने कहा कि वह लोग यही करते हैं. उन लोगों का यही काम है हम लोग जनता के हित के लिए एकजुट हुए हैं.

Next Post

BJP का एक भी सांसद अपने बलबूते पर वह चुनाव नही जीत सकता - शक्ति यादव

Sat Jun 24 , 2023
Not even a single BJP MP can win the election on his own.

आपकी पसंदीदा ख़बरें