औरंगाबाद जम्होर थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया और उन्हे दूसरे गांव के मनचलों के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। इस हादसे में छेड़खानी का विरोध करने वाले ग्रामीणों में तीन ग्रामीण घायल हो गए।जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां उनका इलाज किया गया।मारपीट में घायल हुए दो ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है।मामले की जानकारी देते हुए घायल ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की बच्चियां एवं महिलाएं शौच के लिए सुबह और शाम को निकलती है और उसी वक्त उक्त गांव के मनचलों द्वारा उन पर न सिर्फ फब्तियां कसी जाति है बल्कि छेड़खानी का प्रयास भी किया जाता है।जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया तो मारपीट की गई।घायलों ने स्थानीय प्रशासन से इस मामले में कड़ी से कड़ी कारवाई की मांग की है।
ग्रामीणों को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा
Villagers had to protest against eve teasing