फाइनेंस कार्यालय में लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

Three criminals arrested in finance office robbery case

मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बनी 22 लाख लूट कांड का खुलासा कर लिया है।। शामिल 8 अपराधी में 3 अपराधी को गिरफ्तार की गई है।। जिसके पास से 2 अबैध हथियार के साथ तीन जिंदा कारतूस के साथ 1kg चरस बरामद कि गई है।। गिरफ्तार अपराधी में औराई और हथौड़ी और साहेबगंज के बताए जा रहे है।। जिसका अपराधिक इतिहास रहा है।। सभी अपराधियों की, गिरफ्तारी करजा के सोनवर्षा लीची गाछी से हुईं। बताया जा रहा है बीते 5 जून को दो लाईनर है समेत आठ अपराधियों के कांटी स्थित एक फाइनेंस कार्यालय में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था।। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे जिसके बाद डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई उस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली करजा से दामोदरपुर की तरफ एक उजले रंग के बोलेरो से सोनबरसा लीची गाछी में बड़े पैमाने पर अपराधी एकजुट होने वाले हैं। और मादक पदार्थ की खरीद बिक्री कि जानी है।। जिसके बाद गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर ली गई घेराबंदी की गई जिसमें 6 में से तीन अपराधी भाग निकले।।

वहीं इस मामले पर एसएसपी राकेश कुमार का कहना है।। कांटी स्थित एक फाइनेंस कार्यालय से तकरीबन 22 लाख की लूट हुई थी जिसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे।। इस मामले पर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।। जिसके पास से दो अवैध हथियार तीन जिंदा कारतूस 1 केजी चरस के साथ ₹300000 नगद बरामद की गई है।। गिरफ्तारी करजा के सोनबरसा लीची गाछी से की गई है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नीतीश कुमार,ललित सहनी, और भरत पंडित के रूप में की गई है।। इन सभी आपराधिक इतिहास रहा है।। वहीं पुलिस के द्वारा अपराधी भरत पंडित से पूछताछ की गई तो बताया आप अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद 350000 सभी की हिस्सेदारी बनी।। जो पैसे थे सभी खर्च हो गए।। इस लूट
कांड में शामिल रसीद उर्फ डेबिड, संतोष सहनी,कौशल दास, सूरज सिंह, सरोज कुमार अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।। वही पकड़े गए अपराधी औराई हथौड़ी और साहेबगंज के रहने वाले हैं।। ।।। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।।

Next Post

प्रेमिका दो बच्चे के बाप के साथ फरार

Wed Jun 14 , 2023
Girlfriend absconded with father of two children

आपकी पसंदीदा ख़बरें