44 डिग्री तापमान में भी बिजली के बिना 48 घंटे से लोग बेहाल

People suffering for 48 hours without electricity even in 44 degree temperature

रहुई प्रखंड के अंबा गांव में शनिवार को बिजली विभाग गुप्त सूचना पर बिजली चोरी रोकने को लेकर छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पकडे जाने पर बिजली विभाग के द्वारा जुर्माना भी वसूला गया लेकिन इसी दौरान कुछ ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के साथ मारपीट एवं बदसलूकी करने लगे। इस घटना से गुस्साए बिजली विभाग के कर्मियों ने अंबा गांव के 200 घरों की बिजली काट दी। इस भीषण गर्मी में 48 घंटे तक अंबा गांव के ग्रामीण गर्मी का दंश झेलते रहे। ग्रामीणों के द्वारा इस घटना को लेकर वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की तब जाकर सोमवार को बिजली गांव में बहाल की गई। इसके पूर्व भी बिजली विभाग के द्वारा हुसैनपुर गांव में बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण पूरे गांव की बिजली काट दी थी।

Next Post

नालंदा : झोला छाप डॉक्टर एक की ली जान

Tue Jun 13 , 2023
Jhola impression doctor took one's life

आपकी पसंदीदा ख़बरें