छपरा : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Newly married woman committed suicide by hanging

सारण जिला के माझी थाना क्षेत्र के धरनी दास के मठिया गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।मृतिका के ससुराल वालों ने आनन-फानन में गुरुवार को शव लेकर श्मशान घाट पर चले गए और अंतिम संस्कार के लिए चिता सजा दी। तब तक मृतिका के मायके वाले श्मशान घाट पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा देख ससुराल वाले चिता पर रखा शव छोड़कर भाग खड़े हुए ।सूचना मिलते ही माझी पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। आपको बता दें कि इनई निवासी तारकेश्वर शाह की पुत्री शोभा कुमारी की शादी एक वर्ष पहले माझी थाना क्षेत्र के धरनी दास मठिया निवासी स्वामीनाथ साह के पुत्र दशरथ साह उर्फ कल्लू से हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात सभी लोग खा पीकर सो गए ।जब गुरुवार की सुबह देखा गया तो घर में फांसी के फंदे से नवविवाहिता शोभा कुमारी झूल रही थी तभी ससुराल वालों ने उसे नीचे उतारा और आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार करने माझी श्मशान घाट पर पहुंच गए । जहां मृतिका के मायके वाले पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया ।वही मृतिका के बहने चिता पर रखे शव से लिपटकर चित्कार मार कर रोने लगी उधर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।

Next Post

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जनता दल जदयू की बैठक

Thu Jun 8 , 2023
Janata Dal JDU meeting regarding preparations for 2024 Lok Sabha elections

आपकी पसंदीदा ख़बरें