जमुई : दामाद ने ससुर का पिटा

son-in-law beat father-in-law

जमुई जिले गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर गांव में एक दहेज लोभी दामाद ने अपने ससुर की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद उसका उपचार दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मामला मंगलवार की सुबह का है।मामले के बारे में जानकारी देते हुए कुंदरी खांड़ निवासी पीड़ित ससुर कारू मांझी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी गिद्धौर के रतनपुर गांव निवासी शत्रुघ्न मांझी से की थी। जिसके बाद शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा। बेटी को एक बच्चा हो जाने के बाद दामाद शत्रुघ्न मांझी द्वारा दहेज के रूप में एक लाख रुपए की मांग की जाने लगी और बेटी के साथ भी हमेशा मारपीट की जाती थी। जिसके बाद लड़की ने अपने माता–पिता को अपने साथ हो रहे ज्यादती की सूचना दी।

मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़की के पिता कारू मांझी अपने दहेज लोभी दामाद शत्रुघ्न मांझी को समझाने और बेटी को ले जाने के लिए मंगलवार को गिद्धौर के रतनपुर पहुंचे। उनके पहुंचने पर भी उन्होंने देखा कि उनका दामाद उनकी बेटी की पिटाई कर रहा था। जिसपर लड़की के पिता अपने दामाद को रोकने और समझाने लगे तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा और लोहे के रड से बेरहमी से मारकर उनका सर फोड़ दिया।इस संदर्भ में कारू मांझी की पुत्री सुलोचना कुमारी ने बताया कि बच्चा हो जाने के बाद मेरे पति शत्रुघ्न मांझी द्वारा एक लाख रुपए दहेज की मांग हमेशा की जाती थी। नहीं दिए जाने पर मारपीट किया जाता था। जब मेरे पिता ले जाने के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई और मारकर सर फोड़ दिया।वहीं दहेज लोभी दामाद के द्वारा पीटे जाने के बाद घायल कारू मांझी का इलाज दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। उन्हें टांके लगाए गए हैं। इलाज के बाद गिद्धौर थाना को घटना की सूचना देते हुए दहेज लोभी दामाद पर विधिसम्मत कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

Next Post

भोजपुरी फिल्म मर्यादा सात फेरों की का मुहूर्त कर शूटिंग हुई शुरू

Wed Jun 7 , 2023
Shooting of Bhojpuri film Maryada Saat Phero Ki started with Muhurta

आपकी पसंदीदा ख़बरें