नवादा : प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का छत गिरा

The roof of the block supply office fell

रजौली थान क्षेत्र के सोमवार की देर रात्रि में प्रखंड परिसर में स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का छत गिर गया।जिससे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय मलबे में तब्दील हो गया। मंगलवार की सुबह प्रखंड आपूर्ति कार्यालय खोलने के लिए कार्यपालक सहायक पुरुषोत्तम कुमार पहुंचे और ताला खोलकर जैसे ही कार्यालय में देखा तो पूरा रूम मलबे में तब्दील था, साहब का टेबल तक टूटा हुआ था। छत का पंखा टूट कर लटका हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गई। गनी मत रही की छत गिरने की घटना देर रात्रि में हुई थी नहीं तो अगर ऑफिस टाइम में छत का मलवा अगर गिरता तो जानमाल का काफी नुकसान हो सकता था क्योंकि जिस जगह पर पूरा मलबा गिरा है।

वहां पर सभी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में काम करने वाले कर्मी और अधिकारी बैठकर काम करते हैं। बताते चलें कि प्रखंड परिसर में स्थित इस भवन में पूर्व में अनुमंडल कार्यालय चलता था।अनुमंडल कार्यालय दूसरी जगह शिफ्ट होने के बाद इसमें प्रखंड आपूर्ति कार्यालय चलाया जा रहा है और अभी विगत कुछ महीनों से इसमें नगर पंचायत का ऑफिस भी संचालित है,लेकिन भवन की स्थिति की बात करें तो पूरा भवन जर्जर हो चुका है। समय रहते अगर इस भवन को मरम्मत नहीं कराया गया तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय में छत का मलबा गिरने की सूचना प्राप्त हुई है पूर्व से ही भवन जर्जर था वरीय पदाधिकारी से भवन की जर्जर होने की और मलवा गिरने की सूचना दी गई है। दूसरे जगह कार्यालय शिफ्ट करने को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात की जा रही है।

Next Post

जमुई : दामाद ने ससुर का पिटा

Tue Jun 6 , 2023
son-in-law beat father-in-law

आपकी पसंदीदा ख़बरें