पूर्णिया : सड़क हादसे में छात्रा की मौत

Girl student died in road accident

पूर्णिया में सुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहाँ स्कूली छात्राओं से भरी ऑटो और तेज रफ़्तार ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल है। मृतिका की पहचान डगरुआ के टेगरा पंचायत के अलमा गांव निवासी मोजूबर रहमान कि पुत्री मेहर प्रवीण के रूप में हुई है। जबकि घायलों में रानी कुमारी,लख्खी,नूरी,सानिया,सपना व दो अन्य छात्रा और एक ऑटो चालक शामिल है। सभी को आनन फानन में राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया गया है।

वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर पर जमकर बवाल काटा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की अलमा गांव से आज आठ बच्ची ऑटो में सवार होकर पढ़ने के लिए लसनपुर हाई स्कूल जा रही थी उसी क्रम में फरकिया बांध पुल पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर लगने से ऑटो से परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ऑटो में बैठे स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुचे और आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुँचाया। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य का इलाज जारी है। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वही घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर खूब बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश कर रही है।

Next Post

बगहा : मध्यान भोजन के बाद दर्जनों बच्चे बीमार

Thu Jun 1 , 2023
Dozens of children ill after mid-day meal

आपकी पसंदीदा ख़बरें