जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मीट पार्टी को लेकर जो मुंगेर में दी गयी थी मटन पार्टी को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है,अब ये मामला कोर्ट-कचहरी तक जा पहुंचा है. जेडीयू ने,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लीगल नोटिस भेजा है. सम्राट चौधरी ने इस मटन पार्टी को लेकर गलत आरोप लगाया है, 15 दिनों के अंदर सम्राट चौधरी को सबूत पेश करने को कहा, वर्ना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है l
जेडीयू के लीगल नोटिस में कहा गया है कि बिहार में शराबबंदी है. शराबबंदी कानून के तहत ये प्रावधान है अगर किसी को ये मालूम चल जाता है कि कहीं शराब का सेवन किया जा रहा है तो उसे तुरंत इसकी सूचना पुलिस या संबंधित विभाग के अधिकारियों को देना है. लेकिन सम्राट चौधरी ने ऐसी कोई सूचना सरकारी तंत्र को नहीं भेजा की मुंगेर की मटन पार्टी में शराब परोसी जा रही है.