कैमूर जिले के मध्य विद्यालय आंटडीह, रामगढ़ के शिक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा छात्राओं के साथ लगातार छेड़खानी और अभिभावकों के साथ हुए मारपीट की घटना के बाद बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके साथ हुई शर्मनाक घटना के बारे में जानकारी ली। अनिल कुमार ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन इस तरह के कुंठित विचार वाले लोग शिक्षक नहीं अपराधी है ओर इनके अपराध की सजा इन्हे मिलनी चाहिए। हमारी बेटियों के लिए एक तरफ सरकारों के द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का अभियान चलाने का ढोंग रचा जा रहा है ओर आए दिन हमारी बेटियों के साथ ये संतोष सिंह जैसे दरिंदे शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। हर समय ऐसी घटनाएं घट रही है ओर हमारी नीतीश कुमार की सरकार खुद को सुशासन की सरकार बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है। आखिर कब तक हम दबे कुचले, शोषित,पीड़ित, दलित, पिछड़े के साथ ऐसी कुकृत्य घटनाएं होती रहेगी।
उन्होंने पीड़ित छात्राओ के माताओं से भी बातचीत की, बातचीत में महिलाओं ने बताया कि उस दिन स्कूल में शिक्षक ने दूसरे गांव से कुछ असमाजिक तत्वों को बुलाया और स्कूल प्रांगण में ही उनलोगो ने महिलाओं तक से हाथापाई की और अब लगातार उन्हे धमकियां दे रहें हैं । बाजार जाते समय उनके साथ अप्रिय घटनाएं घट सकती है।
इन बातों पर अनिल कुमार ने कहा कि जबतक अपराधी जेल नही जायेगा तबतक हम चैन से नहीं बैठेंगे। श्री कुमार ने आगे कहा कि आपलोग को किसी से डरने की जरुरत नहीं है। हमलोग बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के लोग है ओर उनके संविधान को मानने वाले लोग हैं, हमलोग संवैधानिक तरीके से ऐसे अपराधियों का डटकर मुकाबला करेगें और उनके कुकृत्यों की सजा दिलवाएंगे।
अनिल कुमार ने सरकार और प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन पीड़ितों के परिवार की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ले,। अगर किसी भी तरह अप्रिय घटनाएं घटती है तो उसकी पुरी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।