मुंगेर पुलिस के द्वारा लगातार हथियार तस्करों के विरुद्ध सूचना संकलन कर कार्रवाई की जा रही है । यही कारण है की मुंगेर में हथियार तस्करों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है । ताजा मामला में मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो बाइक सवार हथियारों का खेप ले मुंगेर से बहार जाने के फिराक में है । जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, मुफसिल याना के द्वारा पुलिस दल एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा बाकड़पुर जाने के रास्ते में तेलिया तालाब के पास वाहन जाँच लगाया । वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति मो रब्बानी और मो भुट्टो को 03 पिस्टल, 06 मैग्जीन एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने पीसी के दौरान बताया की गिरफ्तार हथियार तस्करों ने पूछ ताछ में यह बताया की बरदह गांव मो फिरोज आलम और मो जमशेद के पास से 17 हजार प्रत्येक के हिसाब से 51 हजार में खरीद कर बाहर ले जा रहा था जहां उसे 30 हजार प्रत्येक के हिसाब से 90 हजार रुपया में बेचता । हथियार तस्करों की निशान देही पर मुफसिल पुलिस ने पुनः बरदह गांव में रेड मार कर दोनो हथियार निर्माता के गिरफ्तार किया । एसपी ने बताया की ये चारों तस्कर का पूर्व से अपराधिक इतिहास है । और मो रब्बानी पूर्व में 19 पिस्टल के साथ गिरफ्तार हो जेल भी जा चुका है। अब पुलिस उसके पुरे सिंडीकेट को खंगालने में जुट गई है ।