नालन्दा : उपद्रव को लेकर बड़ा खुलासा

Big disclosure about nuisance

पिछले 31 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव कांड में चौंकने वाला खुलासा सामने आया है।आपको बता दे लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के संवेदनशील इलाका गगन दीवान मोहल्ले में लगे स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे को उपद्रव के दो-तीन दिन पहले ही गायब कर दिया गया था। इसका खुलासा वार्ड संख्या 39 के पूर्व वार्ड पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि जमील अख्तर ने किया है। पूर्व पार्षद ने बताया कि उप विकास आयुक्त और नगर निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई थी।

शांति समिति की बैठक में भी इस मामले को उठाया गया था बावजूद किसी भी अधिकारी ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया और ना ही इसकी जांच कराना मुनासिब समझा। कैमरा किसने गायब किया इसका खुलासा नहीं हो सका है। चर्चा यह है कि सुनियोजित साजिश के तहत उपद्रवियों ने कैमरा गायब किया है। आपको बता दें कि अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 140 हो गई है। हालांकि मास्टरमाइंड की तलाश में स्टेट साइबर सेल टोह लेने में जुट गई है।

Next Post

बोधगया : महाबोधि मंदिर के सटे लगी आग

Tue Apr 11 , 2023
fire adjacent to mahabodhi temple

आपकी पसंदीदा ख़बरें