जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । जिला पुलिस और SSB 16 के संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सूचना मिली की जमूई।गिरिडीह के सीमावर्ती कथावर जंगल में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ गई है । सूचना मिलते ही पुलिसबल संदिग्ध इलाके को घेर कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उनलोगों ने फायरिंग कर दी । पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए जब घेराबंदी शख्त कर दी और जब वे लोग नजदीक पहुंचे तो एक नक्सली इनके हत्थे चढ़ गया । बाद में उसकी पहचान सुनील मरांडी के रूप में की गई । शिनाख्त होते ही पुलिस अधिकारी काफी खुश हो गए क्योंकि सुनील मराण्डी एक कुख्यात नक्सली था और नक्सली संगठन PBPJSAC का सचिव प्रवेश दा द्वारा इस इलाके में संगठन के विस्तार के लिए नियुक्त किया गया था । इसके पास से देशी कार्बाइन, मैगजीन, काफी मात्रा में कारतूस, जिलेटिन, डेटोनेटर, नक्सली पर्चा दवा इत्यादि अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है । नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए लैंड माइंस लगाया था जिसे निकाल कर बम निरोधक दस्ते द्वारा जंगल में ही बर्बाद कर दिया गया । जमुई एस पी ने कहा कि इस गिरफ्तारी ने इलाके के नक्सली संगठन के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित हुई है ।
जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Jamui police got big success