नवादा : प्रतिभा खोज परीक्षा में उमड़ी छात्रों की भीड़

नवादा जिला कुशवाहा सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में नगर स्थित पांच परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा यथा यूपीएससी,बीपीएससी, नीट,आईआईटी एवं सामान्य प्रतियोगी परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न पर आधारित प्रतिभा खोज परीक्षा में जिले के विभिन्न प्रखंडो से 1400 छात्रों ने फॉर्म भरा था।जिसमे 1124 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। सबसे ज्यादा उपस्थिति सामान्य परीक्षा में रही।

समिति के सचिव विजय कुमार ने बताया कि समिति के द्वारा प्रत्येक बर्ष प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी संकायों के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को समिति के संरक्षक एवं रिच माइंड डिजिटल कम्पनी के निदेशक निशिकांत सिन्हा के आर्थिक सहयोग से उन्हें देश के नामचीन कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कराया जाता है। परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को नियुक्त किया गया था।सभी केंद्रों के परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग किया गया था।

ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो।परीक्षा को लेकर विभिन्न संकाय के परीक्षार्थियों में काफी उत्साह था।नगर के गुरुदेव इंटरनेशनल स्कूल,सुरफास्ट कोचिंग ,दिल्ली सेंट्रल स्कूल,मोडर्न रेसिडेंशियल स्कूल एवं एम्बिशन कैरियर कोचिंग में परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश के पूर्व जांच कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया।मुख्य परीक्षा नियंत्रक सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद एवं इंद्रपाल जॉनसन ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हो गयी है ।

सफल छात्रों को देश के नामचीन कोचिंग संस्थानों में नामांकन कराया जाएगा।प्रतिभा खोज परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और प्रतिभावान छात्रों को बेहतर शैक्षणिक भविष्य के निर्माण में सहयोग करना है.।परीक्षा को स्वच्छ और पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए पहले से पूरी तैयारी कर ली गयी थी।परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न पर आधारित हुई।परीक्षा में सफल छात्रों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी केंद्राधीक्षकों,वीक्षकों ,पर्यवेक्षको एवं सभी सक्रिय सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी।

For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com

Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :

Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7

Next Post

वैशाली : मौतों की संख्या 8 से बढ़कर 12 हुई

Mon Nov 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email वैशाली जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ इस हादसे में अब बड़ा अपडेट सामने आया है यहां मौतों की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।आपको बता दें कि यह घटना देसरी थाना क्षेत्र की है इस घटना के बाद पूरे […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें