कैमूर : मेरे विभाग के अधिकारी चोर

कैमूर के भगवानपुर में आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मेरे विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं। 25 से 50 हजार की वसूली करते हैं। लेकिन जल्द ही सारे अधिकारी ठीक हो जाएंगे। एक वाक्या का जिक्र करते हुए कहा कि, एक पेट्रोल पंप पर रात के 10:00 बजे माप तौल अधिकारी 10 लीटर तेल लिया। पेट्रोल पंप कर्मी ने जब पैसे की मांग किया तो उसने कहा कि रजिस्टर पर लिख दीजिए। शिकायत मिलते ही संज्ञान लिया। वह अधिकारी आज की तारीख में निलंबित हो गया है। लेकिन जब भी वह दिखाई दे तो उसे आप लोग जूता से पीटिएगा। उस भ्रष्ट अधिकारी के बदले में एक ईमानदार अधिकारी आ रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि सब्सिडी नाम की बीमारी को खत्म करना है। क्योंकि सब्सिडी एक दो के लिए नहीं सभी के लिए आती है। इसका फायदा एक दो लोग ही उठा पाते हैं। अब सब्सिडी का पैसा बाजार समिति और मंडी बनाने में खर्च किया जाएगा। उन्होंने घोषणा किया कि कैमूर जिले के नक्सल प्रभावित प्रखंड अधौरा में चार मंडी बनेंगा एक मंडी पहाड़ के नीचे मकड़ी खोह में यहां केवल सब्जी की मंडी लगेगी। सब्जी का उत्पादन करने वाले किसान मंडी में सब्जी लेकर आएंगे और व्यवसाई छोटी बड़ी गाड़ियों से सभी को खरीद कर बिक्री के लिए बाहर ले जाएंगे। दूसरा मंडी अधौरा मार्केट में बनेगा और तीसरा मंडी अधौरा प्रखंड के सबसे ऊपरी भाग भाग में। आगे कहा की प्रदेश प्रदेश स्तर के वैज्ञानिको से लेकर देश स्तर के वैज्ञानिकों से मैं सलाह ले रहा हूं कि पानी लगे खेतों में धान की फसल की कटाई कैसे हो।

किस तरह का हार्वेस्टर बनाया जाए ताकि पानी में लगी फसल की कटाई कर सकें। अपने विभाग के बीज पर आरोप लगाया कि बीज निगम द्वारा किसानों को फर्जी बीज दिया गया है। समय से पहले ही बीज में बालियां लग गई और फसल की गुणवत्ता काफी खराब है। एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कहा कि यह सिस्टम पिछले 17 सालों से जर्जर हो गया है। लेकिन किसानों के हित एक दर्जन योजनाएं लेकर मैं आ रहा हूं। कृषि से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि मंत्री के तौर पर एक महीने काम करते हुआ लेकिन इस एक महीने में पूरे बिहार भर में 3000 खाद की दुकानों में ताला लगवाया है।

उन दुकानों से फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। हकीकत यह है कि मेरे कार्यकाल में किसी भी उर्वरक की दुकान पर लाइन नहीं लगी। मैं एक एप लाने जा रहा हूं उस ऐप से पता चल जाएगा कि आपके जिले और प्रखंड में उर्वरक की दुकानों में कितनी मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। तीन साल के भीतर किसानों से जुड़ी बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। किसानों की दुर्दशा पर कहा कि सैकड़ों सालो से किसान खेती करते आ रहे हैं। तब उर्वरक नहीं था ना वैज्ञानिक थे न कृषि अनुसंधान केंद्र थे। किसान अनाज का उत्पादन करते करते दुबले पतले हो गए और इसका उपभोग करने वाले लोग मोटे हो गए। पूरे सिस्टम को दुरुस्त करने में वक्त लगेगा लेकिन निश्चित तौर पर किसानों की समस्या का समाधान होगा, किसानों की आय दुगनी होगी।

Next Post

आजीवन प्रधानमंत्री NARENDRA MODI  के साथ RLJP

Sun Sep 25 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email रास्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पटना में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस,प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज जी के अध्यक्षता में सभी सांसद के साथ हुई बैठक,बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी सभी जिला अध्यक्ष एवं सभी नेतागण मौजूद थे,इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें