मोतिहारीं में वन विभाग की एक बड़ी कार्यवाई सामने आई है । जहाँ देर रात्रि वन विभाग विशालकाय अजगर को देर रात्रि में रेस्क़यु कर जंगल में छोड़ा है । बताया जाता है कि रात के अंधेरे में गांव में अजगर घुसा ,जिससे रेस्क्यू होने तक दहशत में रहे लोग ।10 फीट से भी अधिक लंबा अजगर देख ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया और वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा ।
मामला जिले के मोतिहारी प्रखंड के सिरसा पंचायत के पटखौलीया गांव कि है जहाँ खेत में एक विशालकाय अजगर रेंग रहा था. जिसके बाद एकाएक बगल से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर उसपर पड़ी. ग्रामीण की नजर पड़ते ही वह भयभीत होकर भागा और बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.
इसके बाद तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच गांव वालों ने थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. और फिर पुलिस ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. उसके बाद घटनास्थल पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुची और फिर विशाल अजगर को रेस्क़यु करने का कार्य शुरू किया गया और कुछ ही देर बाद वन कर्मी सफलता पूर्वक अजगर को रेस्क़यु कर लिया.रेस्क़यु के बाद बताया जा रहा है अजगर की लंबाई करीब 10 फीट से भी अधिक है ।