गया से मनोज की रिपोर्ट
गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देशन में गया जिला कांग्रेस का आज दूसरा दिन * आजादी गौरव यात्रा * गया शहर विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अस्थि कलश स्तंभ से शुरू हुआ जो गया शहर में सभी महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के स्वराज्यपुरी केंदूई गांव स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर समाप्त हुआ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की आजादी गौरव यात्रा जो अगस्त क्रांति दिवस 09 अगस्त से शुरू हुआ, जो उस दिन गया शहीद स्मारक कोतवाली, धमीतोला से शहीदों को सलाम कर वजीरगंज एवम् अतरी में 15 किलोमीटर का पदयात्रा कार्यक्रम हुआ ।
आज गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, विजय कुमार मिठू, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, ओंकार नाथ सिंह, लुलन सिंह, वीर मनी सिंह,डा गगन मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार निराला, गया शहर प्रखंड एक के अध्यक्ष केदार प्रसाद, दो के लवली सिंह, तीन के धीरज प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार राम, शशिकांत सिन्हा, बबलू शर्मा, मो खैरुद्दीन, शिव कुमार चौरसिया, रंजीत सिंह, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, सर्वेंद्र चौधरी, ललन राम, रवींद्र सिंह, मदीना खातून, माधुरी गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, आदि सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने, अपने हाथो में राष्ट्रीय ध्वज, एवम् पार्टी ध्वज लेकर अगस्त क्रांति के वीर सपूत अमर रहे, आजादी की 75 वी वर्षगाठ जिंदाबाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डा भीम राव अम्बेडकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद, शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारो को बुलंद करते हुए आज भी 12 किलोमीटर का पदयात्रा किया।नेताओ ने कहा की यह पदयात्रा 14 अगस्त तक संपूर्ण गया जिला में 75 किलोमीटर दूर तय कर आजादी गौरव यात्रा के संदेश को जन, जन में पहुंचाने का काम करेंगे।