नालंदा : मौत के खौफनाक मंजर की लाइव वीडियो

नालंदा जिले मौत की खौफनाक मैजर की लाइव वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर लोगो को खौफ में डाल रहा है ।इस वीडियो को देख किसी भी सेल्फी लेने वालों को रोंगटे खड़ा कर सकता है।गौरतलब है की वुधवार को एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा में मालगाड़ी के 8 बोगी बे पटरी होकर गिर गया । जिसके बाद मौके पर काफी संखिया में लोग पहुंचे और गिरे हुए बोगी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे। इस दौरान अचानक बोगी में करेंट आ गया।

जिससे कोसियावा गांव निवासी 16 वर्षीय सूरज कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई और एक युवक झुलस गया गया। जिसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद किसी भी तरह से वहां मौजूद लोगों ने मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर शव को बाहर निकाला और जख्मी एक युवक को अस्पताल भेजा गया मगर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।इस घटना में जहां स्थानीय लोगो मे लापरवाही बरती वही रेल प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरतने की हद को पार कर दिया जिससे एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि दूसरा अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।अगर मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद हाई टेंशन तार की बिजली काट दी गयी होती तो शायद यह घटना नही घटती।

नालंदा ब्यूरो की रिपोर्ट ..

Next Post

बगहा : 14 करोड़ की लागत से बना बांध पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त

Thu Aug 4 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बगहा गण्डक नदी के कटाव और बाढ़ से बचने के लिए धनहा रतवल गाइड बांध को बचाने के लिए 14: 50 करोड़ की लागत से बना 120 मीटर बांध पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त होने लगा है . इस बांध का निर्माण इसी साल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें