नालंदा : सरकारी स्कूल में बच्चे की रहस्मयी मौत

स्कूल में पढ़ने आए छात्र के खेलने के दौरान छत की सीढ़ियों पर से गिरने के कारण छात्र की मृत्यु हो गई। घटना घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में गम का माहौल हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।यह घटना वेना थाना क्षेत्र के मोरा गांव की है। मृतक विकास कुमार 15 साल पिता सरवन दास का पुत्र बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक छात्र रोज की तरह आज भी पढ़ने के लिए स्कूल आया था. और जब स्कूल में टिफिन के समय बच्चा खेलने के लिए छत पर गया हुआ था। उसी दौरान सीढ़ियों पर से उतरने के दौरान बच्चे ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीढ़ियों पर से लुढ़कते हुए नीचे आ गया। जिस के बाद इलाज के लिए उसे पीएससी में भर्ती किया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हालांकि ग्रामीणों के अनुसार वह इतना ऊंचाई से भी नहीं गिरा था जिससे उसकी मौत हो गयी। छात्र की मौत कैसे हुई है यह जांच का विषय है। फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कुछ महिलाओं ने यहां तक भी कह डाला कि यह मौत स्वभाविक नहीं है किसी भूत-प्रेत का प्रकोप है क्योंकि ऐसा स्कूल के आसपास पहले भी कई तरह की भूतों से जुड़ी घटनाएं घट चुकी है। ग्रामीणों को अनुसार यहां पर धान रोपने आए मजदूरों के साथ हुई कुछ घटनाएं घटी थी इसके बाद मौजूदा से भाग भी गए थे शाम ढलते ही स्कूल के पास आने जाने से लोग डरते भी हैं।

Next Post

पटना : भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस समारोह आयोजन

Mon Jul 25 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटना: राजधानी के किदवईपुरी स्थित होटल रेड वेलवेट (समर्पण) में सोमवार को भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।मौके पर आईएमए के राष्ट्रीय संयोजक सहजानंद सिंह, पद्म श्री डाक्टर शांति राय, पूर्व डीजीपी अभयानंद, डाक्टर पूनम चौधरी, अजय नारायण शर्मा, निवेदिता […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें