जमुई : बीएमपी जवानों से भरा बस पलटा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमुई पहुंचे बीएमपी जवानों से भरा बस मलयपुर पावर ग्रिड के समीप पलट गया। जिसमें 23 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि 18 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई के पकरी गांव पहुंचेंगे। इसकी तैयारी को लेकर रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर जिले से एक बस में 35 बीएमपी- 6 बटालियन के जवानों को जमुई पुलिस लाइन ले जाया जा रहा था।

जैसे ही बस जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग के पावर ग्रिड के समीप पहुंचा तभी बस चला रहे चालक को नींद आ गई और बस सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में अमरनाथ कुमार 55 वर्ष, अरुण कुमार ,32 वर्ष, प्रेम सागर रॉय 47,वर्ष, दिनेश कुमार 47, वर्ष, राजेश कुमार 48 वार्स , गोबिंद कुमार दास 30 वर्ष , रंजन कुमार 38 वर्ष , शशि कुमार 30 पंकज कुमार 30 , संजय पैटी 30, विमलेश कुमार 30, श्रीकांत प्रशाद 58, बिरजु रॉय 55, नरेश कुमार 34,सुधीर कुमार 42 बटालियन जवान घायल हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि सभी जवान 18 जुलाई को मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमुई पहुंचे थे।

Next Post

आतंकी गतिविधियां को ले बोधगया में भी चौकसी

Sun Jul 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया. बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों आतंकी गतिविधियों की खुलती परतों के बीच राज्य के जिलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. बोधगया में वर्ष 2013 और 2018 में आतंकी गतिविधियां सामने आई थी. […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें