वैशाली:-राघोपुर के गंगा नदी में विशालकाय हाथी के साथ महावत का तैरते हुए का विडिओ हुआ वायरल। गंगा में पानी बढ़ने के कारण पहले राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ आए महावत फंस गया था विशालकाय हाथी को नदी पार कराने की व्यवस्था होना मुश्किल हो गया था। बड़े शिप्ट पर ही हाथी को नदी पार किया जा सकता था।
नदी में पानी आने से चारों ओर का संकट हो गया ऐसे में कई दिनों से फंसे गजराज के साथ महावत नदी पार करने का ठान लिया हाथी वैसे भी वफादार होने के साथ समाझदार प्राणी माना जाता है। महावत जान जोखिम में डालकर रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुकी घाट जाने के लिए हाथी के साथ नदी में उतर गया। महावत हाथी की गर्दन पर कान पकड़ कर बैठ गया और गजराज करीब एक लगभग 1 किलोमीटर दूर उफ़नती गंगा को तैरकर नदी पार कर गया। नदी के दोनों छोर के अलावे नदी के नाव पर सवार लोग भी इस हैरत अंग्रेज दृश्य को देख रहे थे। नदी की तेज धारा विशालकाय हाथी को अनबैलेंस कर दे रहा था। कुशल नाविकों की तरह महावत नदी की धार को तिरछी काटते हुए उस पार जेठूली घाट पर पार उतरने में कामयाब हो गया।