रथ यात्रा में करीब 15 हजार से अधिक दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

बोधगया प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर के द्वारा श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2022 का आयोजन भव्य तरीके से किया है । जिसमें भंडारा से प्रसादी पाने के बाद रथ यात्रा में लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया । चूंकि 2020- 21 में कोविड-19 लॉकडाउन के वजह से रथ यात्रा का आयोजन नहीं हो सका था । इसलिए इस बार रथ यात्रा का आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं एवं आम जनों में काफी उत्साह देखा गया है । श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन वर्ष 2013 से हो रहा है । और प्रत्येक वर्षों में रथ यात्रा के प्रति लोगों का रुझान एवं आकर्षण बढ़ता ही रहता है। इस वर्ष श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिनांक 29 जून को भगवान का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया हैं ।

जिसमें आम श्रद्धालुओं एवं धर्मा अनुरागी भारी संख्या में भगवान नौकलेवर का दर्शन करने की भीड़ लगती रही । इस अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना एवं छपन भोग लगाया गया इसके साथ ही भोजन भंडारा आयोजन किया गया हैं । साथ ही अखंड रामचरितमानस का पाठ भी हुआ । पंडित अभिषेक पाठक महाराज जी को जमशेदपुर से आये है । दिनांक 1 /07/ 2022 को भगवान का भव्य रथ यात्रा निकाला गया । जिसमें रथ पर सवार भगवान श्री कृष्ण , भद्र एवं बहन सुभद्रा को नगर के निर्धारित मार्गो से होते हुए संध्या में बोधगया मठ पहुंचा ।

जहां भगवान श्री जगन्नाथ , श्री बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के सात रात्रि विश्राम करेंगे । दिनांक 2/7 /022 को पूर्वाहन में बोधगया मठ से पवाडा यात्रा यानी वापसी यात्रा प्रारंभ होगी । 2 जुलाई की अपने स्थान पर भगवान विराजमान हो जाएंगे । दिनांक 2 एवं 3 जुलाई की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा । जिसमें चर्चित संगीत कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी । यह सभी कार्यक्रम प्राचीन श्री जगरनाथ मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डॉ0 एम0एस0 त्यागराजन ,सचिव राय मदन किशोर , उपाध्यक्ष श्रीमती उषा डालमिया , कोषाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिंह , सदस्य बैजेन्द्र चौबे , सदर सदर एसडीओ गया , एसडीपीओ बोधगया , नगर परिषद पदाधिकारी बोधगया और अन्य अधिकारियों एवं श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ रही हैं ।

Next Post

बिहार पुलिस की ठेला गाड़ी

Sat Jul 2 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बगहा पुलिस की धक्का मार वाहन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस वाले धक्का लगाते दिख रहे हैं। इस गाड़ी से पुलिस अधिकारी और जवान क्षेत्र में गश्ती करने के लिए निकले थे। इसी दौरान बीच सड़क पर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें