कटिहार : सीएसपी संचालक से 10 लाख रुपए की लूट

कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र स्थित कट्टा पुल के समीप छह अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से अमदाबाद जा रहे सीएसपी संचालक को गोली मार कर करीब 10 लाख रुपए की लूट कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएसपी संचालक अखिलेश मनिहारी से पैसे लेकर अमदाबाद स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहा था इसी क्रम में अमदाबाद स्थित कट्टा पुल के समीप पहले से घात लगाए तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल सीएसपी संचालक ने बताया कि अपराधियो के द्वारा तीन राउंड गोली चलाई गई है।
जिसमें दो गोली अखिलेश के शरीर में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधियों ने अखिलेश के पास से एक लैपटॉप और 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सीएसपी संचालक अखिलेश को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्तरीय अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी बंगाल के बताए जा रहे हैं। चूंकि यह इलाका बंगाल से बिलकुल सटा हुआ है इस लिए स्थानीय पुलिस भी यही अनुमान लगा रही है। फिलहाल सभी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच में स्थानीय पुलिस जुट गई है..

Next Post

अग्निपथ योजना को वापस कराने हेतु कांग्रेस पार्टी का सदन से सड़क तक शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा

Fri Jul 1 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट बिहार विधानमंडल में लगातार कांग्रेस पार्टी के विधायक, विधानपार्षद तथा सड़क पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता लगातार पंद्रह दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन, सत्याग्रह, धरना कार्यक्रम कर अग्निपथ योजना को अविलंब वापस कराने की मांग कर रहे है तथा जब […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें