कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र स्थित कट्टा पुल के समीप छह अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से अमदाबाद जा रहे सीएसपी संचालक को गोली मार कर करीब 10 लाख रुपए की लूट कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएसपी संचालक अखिलेश मनिहारी से पैसे लेकर अमदाबाद स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहा था इसी क्रम में अमदाबाद स्थित कट्टा पुल के समीप पहले से घात लगाए तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया है। घायल सीएसपी संचालक ने बताया कि अपराधियो के द्वारा तीन राउंड गोली चलाई गई है।
जिसमें दो गोली अखिलेश के शरीर में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधियों ने अखिलेश के पास से एक लैपटॉप और 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सीएसपी संचालक अखिलेश को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्तरीय अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी बंगाल के बताए जा रहे हैं। चूंकि यह इलाका बंगाल से बिलकुल सटा हुआ है इस लिए स्थानीय पुलिस भी यही अनुमान लगा रही है। फिलहाल सभी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच में स्थानीय पुलिस जुट गई है..