गया : जन अधिकार छात्र परिषद ने मगध विश्वविद्यालय को कराया बंद

गया से मनोज की रिपोर्ट

गया जन अधिकार छात्र परिषद के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने अग्नीपथ योजना के विरोध के साथ- साथ पाँच सूत्री मांगों को लेकर मगध विश्वविद्यालय को बंद कराया l छात्र परिषद ने कहा की इसी यूनिवर्सिटी से बड़े-बड़े आंदोलन हुआ जिसने देश के सताधारियो को आँख खोलने का काम किया है इस विश्वविद्यालय के छात्रों को उनकी ताकत का एहसास कराने के लिए यह तालाबंदी है यही के छात्र सरकार को उनकी गदी से हटाएंगे lछात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रौशन ने बताया कि कि यह सरकार पारा मिलिट्री की तरह अनुकंपा, पेंशन और शहीद का दर्जा साथ में सारी सुविधाएं जो मिलिट्री को मिलता है वापस लेना चाहती है सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जो सैनिक मिलिट्री देश के बड़े युद्ध ऑपरेशन में सिर्फ़ भाग लेते थे .

वही सिपाही 6 महीने की ट्रेनिंग करके 4 साल बाद निजी जगहों पर जाकर सेवा देंगे जो सही नहीं है इससे क्या देश की सुरक्षा को खतरा नहीं होगा उन्होंने कहा कि जो आर्मी सिर्फ देश के झंडे को सलाम करते थे वह प्राइवेट जगहो पे जाके अम्बानी अडानी जैसे उद्योगपतियों के घर मे सलामी देंगे इस तरह से देश के जवानों के साथ यह नाइंसाफी होगा सरकार अविलंब इस फैसले को वापस ले छात्र परिषद के सभी साथी ऐसे ही अनवरत आंदोलन करते रहेंगे lप्रदेश उपाध्यक्ष शशांक कुमार मोनू ने कहा कि विश्विद्यालय को बिहार सरकार के द्वारा नरक बना दिया गया। छात्रों को 3 साल का कोर्ष 5 साल में पूरी नहीं हो पा रही है। छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। जब हमारे देश मे नियमित बहाली होती है तो संविदा पर बहाली क्यों करना चाहती है सरकार। आंदोलनकारी छात्र से मुकदमा वापस ले सरकार।

Next Post

अग्निपथ की बात,युवाओं के साथ विश्वासघात - कांग्रेस

Mon Jun 27 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देशन में आज अग्निपथ योजना को अविलंब वापस कराने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम के तहत् औरंगाबाद जिला के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के नवीनगर प्रखंड […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें