
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में 40 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, उसमें से मैं भी एक मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं., उन्होंने तेजस्वी यादव के द्वारा खुद को मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा पर सीधे टिपण्णी से बचते हुए कहा कि कांग्रेस इसको लेकर पहले ही अपना पक्ष रख चुका है. इसलिए इसपर वो कुछ नहीं कहना चाहते हैं. बाकी वो खुद भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।पूर्णिया सांसद ने प्रशांत किशोर के रैली पर भी जमकर बरसते हुए उनकी इस रैली को फ्लॉप शो बताया. उन्होंने कहा की प्रशांत किशोर कभी भाजपा,मोदी या अमित शाह पर कुछ नही बोलते है,वो बोलते है सिर्फ लालू प्रसाद यादव,नीतीश कुमार और पप्पू यादव को हो गरियाते नजर आते है.प्रशांत किशोर अपने कार्यक्रम में जब अंधेरा हो गया तब बोलने पहुंचे थे. ये मीडिया और कॉरपोरेट हाउस के साथ विज्ञापन पे करोड़ों रुपए खर्च करते है. प्रशांत किशोर की रैली पूरी तरफ फ्लॉप रही है.