नवादा : भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

नवादा: आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें जिले में संचालित प्रमुख सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने SH-103 परियोजनाओं में दर निर्धारण तथा धारा 21 के तहत नोटिस निर्गत करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। साथ ही NH-20 परियोजनाओं में लंबित कार्यों की स्वीकृति हेतु संबंधित एजेंसी NHAI को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने भू-अर्जन प्रक्रिया में गति लाने हेतु प्रखंड अकबरपुर, नवादा सदर एवं रजौली को एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) शीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया। साथ ही डीएलएओ एवं निबंधन विभाग को भू-अर्जन के तहत मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तीव्रता लाने को कहा।इन योजनाओं के सुचारु एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के पश्चात जिलेवासियों को यातायात, संपर्क एवं क्षेत्रीय विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। प्रशासन द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है, ताकि जिले के नागरिकों को अधोसंरचना के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Next Post

पर्यटन को उद्योग की तरह विकसित करने के लिए नीति में बदलाव

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार सरकार ने राज्य में पर्यटन को उद्योग की तर्ज पर विकसित करने के लिए एक नई कवायद की है। इसको लेकर पर्यटन नीति-2023 में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों का उद्देश्य राज्य में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार, निवेश को प्रोत्साहन […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update