मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर बिहार जागरण गौरव यात्रा रथ को किया रवाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दैनिक जागरण अखबार की 25वीं वर्षगांठ पर बिहार जागरण गौरव यात्रा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एक अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जलती मशाल दैनिक जागरण परिवार के सदस्यों को देकर बिहार जागरण गौरव यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दैनिक जागरण अखबार द्वारा प्रकाशित ‘सेक्रेड स्प्लेंडर’, ‘बिहार की जानकी पाहुन प्रभु राम’, ‘बिहार यात्रा’ तथा ‘तिरहुत-संस्कृति और प्रकृति के रंग’ पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में दैनिक जागरण परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सचिव गृह विभाग प्रणव कुमार, दैनिक जागरण के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, दैनिक जागरण अखबार के स्थानीय संपादक आलोक मिश्रा सहित दैनिक जागरण अखबार से जुड़े प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Next Post

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह का हमला

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए और कहा गया है जब मांझी ही नाव डूबा है तो फिर कौन बचाए. ममता बनर्जी बंगाल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update