
राजधानी पटना में आज जोरदार बारिश हो रही है जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है .पटना में एक घंटे की मूसलाधार बारिश में बहुत सारी डूब गई है .पटना के डीएम कार्यालय के पास के इलाके की सड़के पूरी तरह जलमग्न हो गया है .गांधी मैदान के सामने वाली सड़क भी जलमग्न है .सड़कों पर घुटने भर का पानी भरा है.जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है .पानी निकालने की कोशिस जारी है .आनन फानन में पंप से पानी निकाले जा रहे है .