
गया : दक्खिन गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी, जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कॉर्पियो का चालक जिंदा बच गया. मृतकों की पहचान जिले के खिजरसराय प्रखंड के सहवाजपुर गांव निवासी शशिकांत शर्मा (43), उनकी पत्नी रिंकी देवी (40), बेटा सुमित आनंद (17) और छोटा बेटा बालकृष्ण (5) के रूप में की गई है. ये सभी लोग बिहारशरीफ से एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद वापस गांव लौट रहे थे. वजीरगंज थाना क्षेत्र के दक्खिन गांव बाईपास पर अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक गहरे तालाब में जा गिरी. वाहन पूरी तरह पानी में समा गया. चंद मिनटों में चारों की सांसें थम गईं. स्कॉर्पियो में बैठे परिवार के सभी सदस्य डूबकर मर गए. गांव में मातम का माहौल है.