बेगूसराय : गाय को बचाने के चक्कर में एक महिला की मौत

बेगूसराय में गाय को बचाने के चक्कर में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के लावा गांव की है। बताया जाता है कि लावा गांव निवासी अमित झा की 30 वर्षीय पत्नी उर्वशी देवी सुबह अपने घर के पास कद्दू के सब्जी पर अलान देखने गयी थी। सब्जी के अलान पर बिजली का तार गिरा हुआ था जिससे उसके गाय को करंट लगने लगा जिसे छुड़ाने के लिए अमित झा पहुंचा और पीछे से उसकी पत्नी उर्वशी देवी भी पहुंची इसी दौरान उर्वशी देवी सब्जी के अलान पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गई और जब तक उसका पति उसे बचाता तब तक वह बिजली की करंट से पुरी तरह झुलस गई।

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर नयागांव थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

Next Post

भारत बंद के मद्देनजर नवादा जिला प्रशासन हाई एलर्ट पर

Mon Jun 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत युवाओं के बहाली को लेकर देश भर के विभिन्न संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है ,जिसको लेकर नवादा जिला प्रशासन हाई एलर्ट है ,नवादा के जिलापदाधिकारी उदिता सिंह और नवादा के पुलिस अधीक्षक गौरव […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें