बेगूसराय जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी कर्मी रमेश सिंह उर्फ गोलकी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार रमेश सिंह उर्फ गोलकी एक अपराधिक गिरोह का सरगना है। जिस पर दोहरे हत्या, हत्या, रंगदारी, लूट सहित 17 मामले दर्ज हैं। बखरी डीएसपी चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी कुख्यात बदमाश रमेश सिंह उर्फ गोलकी आया हुआ है। इसी सूचना पर बखरी डीएसपी और नावकोठी थाना पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात रमेश सिंह को गिरफ्तार किया है।
नावकोठी के आस पास दो गैंग सक्रिय है जिसमें से एक गिरोह का सरगना रमेश सिंह है। रमेश सिंह और दूसरे सरगना गिरोह रामकुमार सिंह उर्फ आको सिंह के बीच बरसों से अदावत है। अदावत में दोनों पक्षों की ओर से कई लोगों की हत्या अबतक की जांच चुकी है। एसपी ने कहा कि रमेश सिंह की गिरफ्तारी से नावकोठी और आसपास के कई थाना क्षेत्रों में अपराध में कमी आएगी। गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। रमेश सिंह पर जुलाई 2021 में दोहरे हत्याकांड में भी शामिल था और इस पर हर तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं। रमेश सिंह पर 22 साल पहले 2000 में पहला मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद उस पर अभी तक कुल 17 मामले दर्ज हुए हैं।