गया: मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग सोमवार को मोक्षभूमि गया पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद वे देवघाट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड किया, साथ ही फल्गु नदी के जल से तर्पण भी किया.स्थानीय गयापाल गाजो पंडा के द्वारा पूरे विधि विधान से पिंडदान कि प्रक्रिया संपन्न कराई गई. गाजो पंडा ने बताया कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा अपने पितरों की मोक्ष कामना के साथ पिंडदान कर्मकांड किया गया है.
मोक्षदायनी फल्गु नदी के जल से तर्पण कर्मकांड भी किया गया है.गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग वर्ष 2012 से 2015 तक मॉरिशस के 5वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था. उन्हें नैतिकनल असेंबली द्वारा मॉरिशस का राष्ट्रपति चुना गया था.आज वे सर्वप्रथम सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे, जहां एक निजी होटल में उन्होंने विश्राम किया. इसके बाद पिंडदान कर्मकांड को लेकर प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे थे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. पूरे विधि विधान से अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति हेतु उन्होंने पिंडदान कर्मकांड भी किया.