रोहिणी के ट्वीट पर मचा बबाल

सम्राट चौधरी विजय सिन्हा एवं भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली के लिए रवाना हुए.दिलीप जायसवाल ने कहा की मुझे बड़ी जिम्मेवारी मिली है इसके लिए दिल्ली बुलाया गया है.2025 में बिहार चुनाव है इसके लिए  बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है.सम्राट चौधरी का पगड़ी और पद जाने पर रोहिणी के ट्वीट पर उन्होंने कहा की सम्राट चौधरी का पगड़ी कोई नहीं उतार सकता है.वह खुद दूसरों की पगड़ी खोलने की हिम्मत रखते हैं.विपक्ष अपनी दुकानदारी चलाने के लिए इस तरह का बयान दे रही है.एनडीए बहुत मजबूत है.विजय कुमार सिन्हा ने कहा की दिल्ली में पहले से बैठक तय थी एका एक नही हुई है .सम्राट चौधरी पर रोहिणी के ट्वीट पर उन्होंने कहा विपक्ष की बात का कोई महत्व नहीं है.सम्राट चौधरी के पगड़ी और पद को लेकर जो विपक्ष बात कर रही है उसका कोई महत्व नहीं है.

तेजस्वी को समझने के लिए कहा रोहिणी को सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं राजनीति में तेजस्वी काम कर रहे हैं .रोहिणी को अपने भाई को सलाह देना चाहिए विपक्ष की भूमिका में है सदन में रहना चाहिए.तेजस्वी माता-पिता के भरोसे कब तक चलेंगे अपनी पहचान बनाते रहेंगे.नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी होती है सदन में जनता की समस्या को सरकार के सामने रखना.विपक्ष का इंजन गायब है डब्बा फेल हो गया है और सदन में विपक्ष अराजकता फैला रहा है .लालू प्रसाद यादव के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर कहा लालू प्रसाद यादव अंतिम चरण में है,.अपने स्वास्थ्य के लिए किसी तरह से संघर्ष कर रहे हैं.

मेरी शुभकामना है राजनीति की मोह माया और धृतराष्ट्र की भूमिका से मुक्त हो जाए.सम्राट चौधरी ने रोहिणी के ट्वीट पर बोला भाजपा राष्ट्रीय जनता दल नहीं है. रोहिणी मेरी बहन को जानना चाहिए यह बीजेपी है.राजद में एक ही परिवार के लोग ही अध्यक्ष बन सकते हैं.बीजेपी में कौन अध्यक्ष होगा कौन नहीं जानता है. बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीट मिला है बिहार में  इसलिए खुश होने की जरूरत नहीं है.आरक्षण विरोधी लालू प्रसाद यादव है .गुंडागर्दी के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं.बिहार की जनता लालू जैसे व्यक्ति को कभी भी सत्ता में कभी भी  नहीं आने देगी.

Next Post

रहूई प्रखंड के शेरपुर गांव में बना पुलिया की हालत जर्जर

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email मीडिया की टीम ने एक बार फिर से जर्जर पुलों की पड़ताल की।पड़ताल के दौरान रहूई प्रखंड के इतासंग भदवा पंचायत के शेरपुर गांव स्थित पुलिया की स्थिति जर्जर देखी गई। शेरपुर अंबा इतासँग भदवा पंचायत के कई गांव के हजारों ग्रामीण इसी जर्जर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें