बेगूसराय : किसान को मिला हिरण का बच्चा

बेगूसराय में हिरण का बच्चा भटकते हुए किसान को मिला। जिसे सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है। हिरण के बच्चे के मिलने की सूचना मिलने से गांव में कौतूहल का विषय बन गया और लोग हिरण को देखने पहुंचने लगे। दरअसल शाम्हो प्रखंड के शाम्हो पूरब दियारा में किसान खेत में काम कर रहे थे ।

तभी एक हिरण का खुबसूरत छोटा बच्चा भटक रहा था ।जिसे किसान के द्वारा पकड़ कर गांव लाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर शाम्हो थाना पुलिस ने हिरण के बच्चे को थाना लाया गया है। पुलिस के द्वारा हिरण मिलने की सूचना वन विभाग को दी है। सूचना के बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है मुंगेर जिला या लखीसराय जिला के जंगलों से भटकते हुए यह हिरण का बच्चा पहुंचा होगा।

Next Post

नालंदा : मंडल कारा बिहार शरीफ में बंद विचाराधीन कैदी की मौत

Fri Jun 10 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email दीपनगर थाना क्षेत्र के मंडल कारा बिहारशरीफ में बंद एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के उमरचक गांव निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र यादव है । मंडल कारा के स्वास्थ्यकर्मी सेंजश ने बताया कि गुरुवार की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें