माननीय मंत्री सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, नवादा डॉ0 प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में जिला कार्यक्रम समन्वय समिति (20-सूत्री) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा स्वागत संबोधन एवं अभिवादन किया गया इसके पश्चात पौधा देकर माननीय मंत्री तथा उपस्थित सभी माननीय विधायक/विधायिका का स्वागत किया गया।श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा ने 20 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत अगले 1 वर्ष के लिए प्राथमिकताएं, नीति निर्धारण एवं विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।जिलाधिकारी ने कहा कि नवादा जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग एस एच- 08 को जाम से मुक्ति हेतु हिसुआ- नवादा- जमुई SH- 08 पथ पर नवादा बाईपास (11 किलोमीटर) (NH- 20 से लेकर कदीरगंज तक बाईपास सड़क से शादीपुर रेलवे हाल्ट के रेलवे क्रॉसिंग पर आरोपी निर्माण सहित) पकरीबरामा बायपास (5 किलोमीटर) (भगवानपुर से बरतारा मोड तक) का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी और जाम से मुक्ति भी मिलेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि नवादा जिला मुख्यालय में पार्क का निर्माण भी जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके अंतर्गत हरिश्चंद्र तलाव का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण एवं पार्क निर्माण एवं खुरी जैव विविधता पार्क का निर्माण के लिए योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अन्य प्राथमिकताओं में नवादा जिला अंतर्गत महत्वपूर्ण जलाशय एवं धार्मिक स्थल के रूप में विकास, रजौली अनुमंडल के प्रखंड रोह एवं गोविंदपुर को सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु सकरी नदी पर पुल का निर्माण, नवादा जिला मुख्यालय में 1000 क्षमता का आधुनिक बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण, गंगा जलापूर्ति योजना अंतर्गत नवादा नगर परिषद शहरी क्षेत्र के शेष 27 वार्डों में पेयजल आपूर्ति योजना, 10000 से 20000 मेट्रिक टन क्षमता का वृहद भंडार गृह वेयरहाउस का निर्माण, जिला मुख्यालय नवादा में आधुनिक जिला अतिथि ग्रह का निर्माण, विद्युत मुक्तिधाम मंडप एवं सरोवर सहित का निर्माण, रजौली अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज का निर्माण/संचालन तथा 200 बेड का प्रस्तावित सदर अस्पताल का निर्माण इत्यादि शामिल है।
प्रभारी मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिलाओं के लिए कितने प्राइवेट कॉलेज हैं, इनकी कितनी क्षमता है, कहां है कहां नहीं है इसका आकलन कर प्रस्ताव अभिलंब देंगे। प्रभारी मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए। नवादा विधायिका महोदया के द्वारा बताया गया कि खुरी नदी के में कचरा डंप किया जाता है जिससे नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस पर प्रभारी मंत्री ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को कचरा डंपिंग से निवारण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने नवादा जिला के विकास को लेकर कहां की जो भी योजना का प्रस्ताव बनाया गया है या जो सुझाव दिया गया है इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।श्री विवेक ठाकुर माननीय सांसद नवादा लोकसभा क्षेत्र ने उपस्थित प्रभारी मंत्री, विधायक, विधायिका, नगर पार्षद एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के सामने अपने विचार रखें। उन्होंने नवादा के विकास को लेकर आश्वासन दिया।श्री चंद्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता नवादा द्वारा अंत में कार्यक्रम का समापन संबोधन किया गया।नीरज कुमार माननीय सविप0 नवादा, श्री नवल किशोर यादव माननीय सविप नवादा, श्री अशोक कुमार माननीय सविप0 नवादा, श्रीमती विभा देवी माननीया सदस्य नवादा विधान सभा क्षेत्र, श्रीमती अरूणा देवी माननीया सदस्य वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र, श्रीमती नीतु कुमारी माननीया सदस्य हिसुआ विधान सभा क्षेत्र, श्री प्रकाशवीर माननीय सदस्य रजौली विधान सभा क्षेत्र, मो0 कमरान माननीय सदस्य गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र, श्रीमती पुष्पा देवी माननीय अध्यक्ष जिला परिषद नवादा, श्रीमती पिंकी कुमारी माननीया मुख्य पार्षद नगर परिषद नवादा, श्रीमती पूजा कुमारी माननीय मुख्य पार्षद नगर परिषद हिसुआ, श्रीमती रेखा देवी माननीया मुख्य पार्षद नगर परिषद नगर परिषद वारिसलीगंज, श्रीमती मान्ती देवी माननीया मुख्य पार्षद नगर पंचायत रजौली, अपर समाहर्ता नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, वन प्रमंडल पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।