नालंदा : जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ को लेकर किया औचक निरीक्षण

District Magistrate conducted surprise inspection regarding flood

मानसून से आने वाले बाढ़ के खतरे को देखते हुए नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने आपदा के अधिकारियों के साथ मिलकर अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर और पचेतन गांव का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि बरसात के दिनों में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बिंद सरमेरा कटरीसरय प्रखंड और बिहार शरीफ विधानसभा का रहुई प्रखंड का दूलचंदपुर हवनपुरा मई फरीदा सैदी समेत कई गांव बाढ़ में पूरी तरह से डूब जाते हैं। इसी से निपटने को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शनिवार को पदाधिकारी के साथ मिलकर इन सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने टूटे हुए तटबंध को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि हर साल इस इलाके के लोग आने वाले बाढ़ को लेकर काफी सहम जाते हैं क्योंकि हर साल बाढ़ की तबाही में हजारों किसानों की फसल और मेहनत पानी में डूब जाता है। हर साल इसी तरह से प्रशासन के तरफ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया जाता है लेकिन इसका स्थाई निदान नहीं निकाला जाता है।

Next Post

लालू जी को चीज याद नहीं रहती है बुजुर्ग हो चुके हैं-सम्राट चौधरी

Sun Jun 30 , 2024
Lalu ji doesn't remember anything, he has become old

आपकी पसंदीदा ख़बरें