नालंदा जिला का सुर्खियों में रहने वाली बिहार शरीफ सदर अस्पताल फिर से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां प्रसव कराने आई महिला के पेट में सिजेरियन के बाद कपड़ा (बैंडेज) छोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि महिला को ऑपेरशन के 4 महीने बाद अचानक पेट में दर्द होना शुरू हुआ, जिसके बाद उन्होंने पटना स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया। इलाज के दौरान अल्ट्रासाउंड में महिला के पेट में बेंडेज और कॉटन पाए गए। इसके बाद महिला का दोबारा ऑपेरशन किया गया, जिसमें यह सामग्रियां निकाली गईं।
महिला की आंत इस लापरवाही के कारण गंभीर रूप से खराब हो चुकी है और फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
पटना जिले के सकसोहरा थाना क्षेत्र अन्दौली गांव निवासी रविंद्र पासवान की 29 वर्षीय पत्नी बेबी देवी को सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बेहतर प्रसव के लिए उन्हें नालंदा जिला के सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया, जहां 26 नवंबर को बड़ा ऑपेरशन हुआ और बेबी देवी को संतान सुख की प्राप्ति हुई।
ड्यूटी पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका कुमारी ने यह ऑपेरशन किया था। पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए जिला पदाधिकारी और सदर अस्पताल की सीएस को आवेदन देकर गुहार लगाई है। सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय ने मामले की जांच का आश्वासन देते हुए कार्रवाई की बात कही है।
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अशोक कुमार को जांच का आदेश दिया है और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा बेंडेज
Bandage left in woman’s stomach during operation