नवादा : बंद कमरे में मां और दो बेटी का शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी

Sensation in the entire area after dead bodies of mother and two daughters were found in a closed room.

नवादा के कौवाकोल थाना क्षेत्र के भलुआई गांव में संदिग्ध अवस्था में तीन महिलाओं का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है. शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि घर में कोई नहीं था. बंद घर से दुर्गंध आ रही थी. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि तीन महिलाओं का शव घर में पड़ा हुआ है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के शिक्षिका समेत तीन महिला की संदेहास्पद मौत हुई है.भलुआही बाजार में सेवानिवृत्त इंजीनियर स्व. नियाज अहमद का घर है उसमें उनकी पत्नी आमना खातून (उम्र-करीब 85 वर्ष) अपनी दो बेटियों शिक्षिका शबाना खान (उम्र-करीब 55 वर्ष) एवं मंजू खातून (उम्र-करीब 56 वर्ष) के साथ रहती थी तीनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है तीनों शव घर के अंदर ही कमरे में पाया गया है मौत कैसे हुई और क्या वजह रही,.

इस बावत पुलिस का अधिकारिक पक्ष आना बाकी है.स्थानीय लोगों के अनुसार शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि मौत दो दिनों पूर्व ही हुई है आस-पास लोगों का ध्यान इस ओर तब गया जब घर के अंदर से दुर्गंध आने लगा स्थानीय लोगों द्वारा घर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है.

पुलिस मामले की सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. तीनों महिला की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच शुरू कर दी गई है. यह पूरी घटना गुरुवार की है. डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है. तीनों महिलाओं की मौत कैसे हुई है? फिलहाल पूरी मामला की जांच की जा रही है. पुलिस के अब फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही पूरे मामला की खुलासा हो पाएगा.

Next Post

नीट परीक्षा में चौंकाने वाला खुलासा,मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु गिरफ्तार ,जिसके तार तेजस्वी यादव से जोड़े जा रहे हैं

Thu Jun 20 , 2024
Shocking revelation in NEET exam, master mind Sikandar Yadvendu arrested

आपकी पसंदीदा ख़बरें