JDU प्रवक्ता अंजुम आरा और हिमराज राम ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए विशेष राज्य के दर्ज़े पर कहा जब UPA के हिस्सा थे लालू जी तब राजद ने विशेष राज्य के दर्ज़े की मांग क्यों नहीं की थी .2008 में लालू ने विश्वास प्रस्ताव के दौरान समर्थन के बदले गृह मंत्री के पद मंगा था .ऐसा कहा जाता है की कांग्रेस की सरकार में लालू जी ने कभी भी विशेष राज्य के दर्ज़े की मांग नहीं की.अब तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर डोरा डाल रहे है .जससे कोई फायदा नही होनेवाला है .नीतीश के भरोसे 2015 में राजद को 80 सीट मिली थी . तेजस्वी यादव ने शराब कंपनी से करोड़ो का चंदा लिया है . तेजस्वी को ED CBI के लोग खोजते रहते है .हर चीज का हिसाब होगा जो गलत किया है उसे सजा जरुर मिलेगी . 1995 में कांग्रेस को 235 सीटें मिली थी और सरकार पांच साल भी चली थी .
JDU का तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला
JDU’s strong attack on Tejashwi Yadav