24 घंटे के अंदर 33 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

,पुलिस अधीक्षक, नवादा अभिनव धीमान ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, पुलिस पर हमला में 04, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम में 02, मद्य निषेध में 08 एवं अन्य गिरफ्तारी 19 कुल 33 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 405 लीटर महुआ शराब एवं 26.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या-21 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या-02 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 821 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 54 हजार 500 रूपया वसूला गया है।अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03, ट्रैक्टर 01 एवं टेम्पू 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।सभी बस संचालकों से अपील की गई कि वे नियमों का पूर्णतः पालन करें एवं बसों का संचालन केवल निर्धारित स्थल से ही करें।बैठक में अखिलेश कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर), ऋषभ शिवरंजन (पुलिस उपाधीक्षक, यातायात), नवेंदू शेखर (अपर जिला परिवहन पदाधिकारी) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बस मालिकों की महत्वपूर्ण बैठक

Fri Apr 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नवादा स्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिले के सभी बस मालिकों एवं संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक सुचारू, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाना था। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update