मुंगेर देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना प्रेमी को उस वक्त महंगा पड़ गया जब गांव वालों ने दोनों को कमरे में बंद रंगे हाथ पकड़ा । जिसके बाद दोनो की मंदिर में कराई शादी । मुंगेर जिला मुख्यलाय से 15 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है । जहां घर वालों के द्वारा जब अपनी लड़की के रूम में घुसे होने की भनक लगी तो घरवाओं ने मिलने आए प्रेमी को पकड़ गंववालों की मदद से दोनो दोनो की शादी मंदिर में करवा दी। मिली जानकारी के अनुसार धरहरा थाना क्षेत्र के ही लकड़ी कोला गांव के अंगद कुमार का पुत्र अजय कुमार से पिछले का प्रेम प्रसंग पिछले दो साल से इटवा की रहने वाले बालों मंडल की बेटी सरिता कुमारी के साथ चल रहा था।
चूंकि अजय टेंट हाउस का काम करता है और इटवा में उसका नानी घर है इस कारण उसका गांव में आना जाना लगा रहता था । और इसी बीज दोनो के नैन चार हुए और कब दोनो ने प्यार में जीने मरने कि कसमें खा ली पता ही नही चला । और इस बात की भनक सरिता के घरवालों को चल गई थी । और प्यार कब तक छुपता आखिर बीते शुक्रवार की देर रात्रि जन अजय अपनी प्रेमिका सरिता से मिलने उसके घर पहुंच जैसे ही वे दोनो एक कमरे में बंद हुए । और इस बात की भनक जब घर वालों को लगी तो घरवालों ने गांव वालों को एकत्र कर रूम खुलवाया गया और दोनो की शादी गांव के ही एक मंदिर में दोनो की रजामंदी से करवा दी । ग्रामीणों के अनुसार दोनो लड़का लड़की एक दूसरे के साथ रहने के लिय राजी हुए तो घरवालों की सहमति से मंदिर में शादी करवा दी ।