तेजस्वी यादव का जन विश्वास यात्रा की तैयारी जोरों पर

Tejashwi Yadav’s Jan Vishwas Yatra preparations in full swing

जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 24 फरवरी को नालंदा आएंगे। इस यात्रा का मकसद 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को जनता के बीच रखना है। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नालंदा जिला राजद पार्टी कार्यालय में मंगलवार इस यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने बताया कि नालंदा हमेशा संघर्षों की धरती रही है। तेजस्वी यादव परिवर्तन का मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस परिवर्तन में नालंदा जिला भी शामिल होगा। एमएलए राकेश रौशन ने बिहार सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2020 से 2024 तक की सरकार के सभी मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए। सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि जदयू के भी सभी मंत्रियों और सभी विभागों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल तीन विभागों की समीक्षा क्यों कराई जा रही है? इससे पता चलता है कि कुछ लोग तेजस्वी यादव को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है और तेजस्वी यादव को जेल में बंद करना चाहती है। लेकिन जनता इस मनसा को सफल नहीं होने देगी।

Next Post

RJD परिवारवादी पार्टी बना कर बिहार में अपराध का अराजकता पैदा की -BJP

Tue Feb 20 , 2024
RJD created anarchy of crime in Bihar by forming a family party

आपकी पसंदीदा ख़बरें