ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ने टी-20 सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया है .जिसमें स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कमाल की पारी खेली. सूर्या ने मैदान पर आते ही तूफान मचा दिया और ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स की हालत पस्त कर दी. लेकिन सूर्या के लिए यह पारी आसान नहीं थी, क्योंकि वह मैच से पहले बुखार से जूझ रहे थे .बीसीसीआई ने मैच के बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल का इंटरव्यू पोस्ट किया है, जिसमें बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे मैच से पहले उनकी हालत काफी खराब थी, लेकिन वह इंजेक्शन लेकर मैच खेलने उतर गए.
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि क्योंकि मौसम बदल रहा है और हम ट्रैवल भी कर रहे हैं, ऐसे में उनके पेट में दर्द था और बाद में बुखार भी आ गया था. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि क्योंकि ये मैच डिसाइडर है, इसलिए मैंने डॉक्टर को बोला कि अगर ये वर्ल्डकप का फाइनल होता तो मैं बीमारी लेकर बैठ नहीं सकता हूँ .मुझे कोई भी गोली दो या इंजेख्शन लगाओ, लेकिन मुझे फिट कर दो. जब हम मैदान में आए थे, उसके बाद तो कुछ सब नॉर्मल ही हो गया था.