उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बीती रात नाइट विजन ड्रोन के माध्यम से दीपनगर थाना इलाके के क्षेत्र के चक दिलावर गांव में छापा मारा,जहां 10 जलती शराब की भठ्ठीओं को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में शराब शराब बनाने के उपकरण और शराब बरामद किए गए ।एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 भठीयो को ध्वस्त किया गया है । उन्होंने बताया कि इलाके को चिन्हित कर दीपनगर थाना पुलिस के माध्यम से एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान एक सौ से अधिक लीटर चुलाई शराब बरामद किए गए साथ ही साथ भठीयो को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पहली बार नाइट विजन ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और उसमें भारी सफलता मिली है।हालांकि पुलिस को देखकर धंधेबाज भागने में सफल रहे।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 2, 2023
सासाराम में सांप्रदायिक दंगा के बाद विभत्स तस्वीर
-
April 27, 2022
चलते पिकअप वैन में लगी आग