गर्मी और उमस से स्कूलों में कई बच्चे बेहोश

Many children faint in schools due to heat and humidity

शेखपुरा : अवकाश के बाद सोमवार को सभी प्राथमिक तथा मध्य खुले गए,मगर पहले ही दिन इसका अनुभव शिक्षकों,विद्यार्थियों के साथ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के लिए बढ़िया नहीं रहा। सोमवार को कई स्कूलों में गर्मी और उमस की वजह से कई विद्यार्थी बेहोश हो गए। बाद में उन्हें स्कूलों में ही पानी,ग्लूकोज आदि देकर विद्यार्थियों को ठीक किया गया। कई विद्यालयों में बच्चों में उल्टी जैसी शिकायत के बाद विद्यार्थियों को घर भेजना पड़ा। पिछले सप्ताह भी गर्मी और उमस की वजह से इस तरह की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षा को 8 जून तक स्थगित कर दिया था। गर्मी और उमस से बच्चों के बीमार होने की सूचना पर सोमवार को स्वयं जिला शिक्षा पदाधिकारी भी स्कूल जाकर स्थिति का जायजा लिया। सोमवार को शेखपुरा के कारे,गिरिहिंड़ा,सर्वा तथा उखधी के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली है। स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने से शिक्षकों को अभिभावकों के आक्रोश का भी समाना करना पड़ा । .गर्मी और उमस की वजह से कई स्कूलों से बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली है। इसको लेकर सूचना संग्रहीत करने के साथ जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है

Next Post

पति और उसके प्रेमिका ने मिलकर नवविवाहिता की हत्या

Mon Jun 10 , 2024
Husband and his girlfriend together murdered the newly married woman

आपकी पसंदीदा ख़बरें