गया से मनोज की रिपोर्ट ,
गया देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर खादी की जगह पॉलिएस्टर के बने चीन आयातित झंडा को घर, घर में फहराना भारतीय ध्वज संहिता के अपमान के साथ, साथ करोड़ों भारतीय के रोजी, रोटी पर हमला है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम,रिपुदमन सिंह, आदि ने कहा की जिस खादी की प्रशंसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके इस्तेमाल के लिए लोगो का आह्वान किया था अब उनकी सरकार ने उसी खादी से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह पॉलिएस्टर के झंडे को आयत करने के निर्णय को लेकर घर, घर तिरंगा की बजाय घर, घर चीन में निर्मित पहुंचने की योजना बना रही है।
नेताओ ने कहा की मोदी सरकार के लोकल को भोकाल का नारा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है क्योंकि जिस भारतीय ध्वज का निर्माण देश के करोड़ों गरीब दर्जी कर अपना रोजी, रोटी चलाते थे, अब उनकी भी पेट पर लात मारा गया है।
नेताओ ने कहा की आज यह बात भी प्रमाणित हो गया की जो खादी देश की आजादी के प्रतीक था, उसे भाजपा, आर एस एस के लोग जो इस लड़ाई में शामिल नहीं थे वो इसे खत्म करने को आतुर है।