


नीतीश कुमार को JDU के अध्यक्ष बनते ही पार्टी के कार्यकर्ता ने जेडीयू दफ़्तर के बाहर पटाखा जलाया और जमकर नारेबाज़ी की . नीतीश कुमार को लेकर किया जिंदाबाद के नारे भी खूब लगे .JDU मे नीतीश युग की शुरुआत से पार्टी के कार्यकर्ता में खासी उत्साह देखने को मिली .कार्यकर्ताओ ने कहा पार्टी मे कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा था. नीतीश कुमार के कमान सँभालने से पार्टी मजबूत होगी. पिछड़ा अतिपिछड़ा का वोटबैंक मजबूत होगा.