हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग के डियांबा छिलका के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद करायपरशुराय थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए कराय परशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कराय परशुराय थाना इलाके सलेमपुर विनसा गांव निवासी स्व इंद्रदेव पासवन के 20 वर्षीय पुत्र वरुण कुमार के रूप में पहचान किया गया है, वही दूसरा युवक का पहचान स्व कारू पासवन के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में पहचान किया गया है दोनों युवक गांव से ही एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगरनौसा बरात जा रहा था तभी चंद्रकुरा पेट्रोल पम्प पर से मोटरसाइकिल में तेल डलवाने के लिए गया था तेल डालाकर सड़क पर जैसे ही आया उसके बाद विपरीत दिशा से आ रही बस ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। जिस सवार दोनों युवक मौत हो गया है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 7, 2022
गया : प्रेमी युगल की शादी महिला थाने में
-
March 24, 2023
नालंदा:रमजान का पहला जुम्मा